राहुल टिकरिहा के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर प्रदेशभर के कार्यकर्ताओं में है उत्साह, युवा नए जोश के साथ करेंगे कार्य - भाजयुमो मीडिया प्रभारी दाऊ नितेश सोनी

राहुल टिकरिहा के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर प्रदेशभर के कार्यकर्ताओं में है उत्साह, युवा नए जोश के साथ करेंगे कार्य - भाजयुमो मीडिया प्रभारी दाऊ नितेश सोनी 

प्रदेश अध्यक्ष राहुल टिकरिहा के निवास सिलघट पहुच भाजयुमो सोशल मीडिया प्रभारी दाऊ नितेश सोनी ने दी बधाई 
प्रमोद गुप्ता/बेमेतरा - भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव की नई टीम की घोषणा में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष के पद पर जिला पंचायत सभापति राहुल योगराज टिकरिहा को चुनने के बाद युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया। वही भाजयुमो सोशल मीडिया प्रभारी दाऊ नितेश सोनी ने प्रदेश अध्यक्ष बनने पर गृह निवास सिलघट पहुच कर पुष्पगुच्छ भेंटकर शुभकामनाएं प्रेषित किया व आगामी कार्य योजनाओं पर सार्थक चर्चा हुई। इस दौरान राहुल टिकरिहा ने कहा हर कार्यकर्ताओं के साथ चलकर सरकार और संगठन के द्वारा दिये कार्यो का निर्वहन करूँगा। 
     वही भाजयुमो नेता दाऊ नितेश सोनी ने कहा लंबे वर्षों इंतजार के बाद जिला बेमेतरा को प्रदेश अध्यक्ष जैसे पद पर नेतृत्व करने का यह अवसर मिला है। हम सभी कार्यकर्ताओं को उम्मीद और विश्वास है नए प्रदेश अध्यक्ष बेहतरीन कार्य कर युवा मोर्चा के इस कार्यकाल को और ऐतिहासिक बनाएंगे। 
         मुलाकात के दौरान बेमेतरा भाजयुमो जिला अध्यक्ष सहित बलौदाबाजार, रायपुर व अन्य जिलों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

Popular posts from this blog

जिला पंचायत बेमेतरा अध्यक्ष पद पर श्रीमती कल्पना योगेश तिवारी के विजयी होने पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सौपा विजय प्रमाण पत्र

सांसद विजय बघेल ने भाजपा प्रत्याशी कल्पना योगेश तिवारी के मुख्य चुनाव कार्यालय का किया भव्य उद्घाटन

जिला पंचायत सदस्य और जनपद अध्यक्ष कि आरक्षण प्रक्रिया संपन्न