वूमेन फॉर ट्री योजना में नपं साजा में समूहों को सामग्री का वितरण
वूमेन फॉर ट्री योजना में नपं साजा में समूहों को सामग्री का वितरण
अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षद, सीएमओ सहित अन्य रहें उपस्थित
प्रमोद गुप्ता/बेमेतरा/साजा - नगर पंचायत साजा मे आज शुक्रवार को वूमेन फॉर ट्री योजना में जिन समूहों का चयन हुआ था, उन्हें साड़ी, एफ्रॉन, टोपी, धमेला, रापा, गैती आदि वितरण किया गया। इस अवसर में नगर पंचायत अध्यक्ष हिमांशु वर्मा, उपाध्यक्ष श्रीमति प्रेरणा लाल शौर्यजीत सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी बीके लोनहारे के साथ साथ पार्षदगण कमलनारायण सिंह राजपूत, आशीष वर्मा, गोपाल वर्मा, दुर्गा गोयल, गौकरण साहू सहित सभी समिति की महिला सदस्यगण तथा अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहें।