रक्तदान एक महान मानवीय सेवा है, प्रत्येक व्यक्ति को समय-समय पर रक्तदान कर समाज में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना चाहिए - सीएमएचओ डॉ अमृत लाल रोहलेडर
रक्तदान एक महान मानवीय सेवा है, प्रत्येक व्यक्ति को समय-समय पर रक्तदान कर समाज में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना चाहिए - सीएमएचओ डॉ अमृत लाल रोहलेडर
रजत महोत्सव पर जिला चिकित्सालय बेमेतरा में रक्तदान शिविर आयोजित
युवा रक्तदाताओं ने किया 33 यूनिट रक्त का रक्तदान
प्रमोद गुप्ता/बेमेतरा 30 अगस्त 2025 - रजत महोत्सव पर जिला चिकित्सालय बेमेतरा में शुक्रवार 29 अगस्त को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं से 33 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया। यह रक्तदान शिविर रजत महोत्सव पर कलेक्टर रणबीर शर्मा के निर्देशानुसार सीएमएचओ डॉ अमृत लाल रोहलेडर के आदेश पर एवं सिविल सर्जन डॉ लोकेश साहू के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।
रक्तदान शिविर में शामिल हुए युवा वर्ग - वीर बलिदानी गुरु बालक दास की जन्म जयंती होने पर युवा वर्ग ने सक्रिय भूमिका निभाते हुए रक्तदान किया।
समाज सेवा का श्रेष्ठ उदाहरण - इस रक्तदान शिविर अवसर पर सीएमएचओ डॉ अमृत लाल रोहलेडर, सिविल सर्जन डॉ लोकेश साहू ने शिविर का निरीक्षण कर समस्त व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और रक्तदाताओं से भेंटकर उनका उत्साहवर्धन किया। सीएमएचओ डॉ श्री रोहलेडर ने इस अवसर पर कहा कि रक्तदान एक महान मानवीय सेवा है। प्रत्येक व्यक्ति को समय-समय पर रक्तदान कर समाज में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्त की उपलब्धता से गंभीर रूप से बीमार मरीजों, प्रसवकालीन जटिलताओं से गुजर रही महिलाओं तथा दुर्घटना पीड़ितों का जीवन बचाया जा सकता है। उन्होंने युवा रक्त दाताओं की पहल की सराहना करते हुए कहा कि समाज में सेवा एवं सहयोग की भावना को प्रोत्साहित करने के लिए इस प्रकार के आयोजन अत्यंत आवश्यक हैं। साथ ही उन्होंने युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने की अपील की। निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ ने अस्पताल प्रबंधन को निर्देशित किया कि रक्तदान शिविर में आने वाले सभी दाताओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर रक्त दान की प्रक्रिया पूर्ण करे। उन्होंने कहा कि रक्त संग्रहण एवं भंडारण की प्रक्रिया पूर्णत: सुरक्षित और वैज्ञानिक तरीके से करे, ताकि भविष्य में जरूरतमंद मरीजों को इसका लाभ समय पर मिल सके।
जिला अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में रक्तदाताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कई युवाओं ने पहली बार रक्तदान कर समाज सेवा का संकल्प लिया। शिविर में जिला अस्पताल के चिकित्सकों और ब्लड बैंक की टीम सक्रिय रूप से मौजूद रही।
रक्तदान शिविर के दौरान वातावरण में उत्साह और सेवा भाव का संचार दिखाई दिया। रक्तदाताओं को सिविल सर्जन डॉ लोकेश साहू द्वारा एक पेड़ मां के नाम रोपण हेतु सौंपा गया और प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए और उन्हें पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया गया। साथ में रक्तदाताओं को जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक द्वारा धन्यवाद दिया गया।