एसएसपी रामकृष्ण साहू के निर्देशन पर विशेष चेकिंग पाईंट लगाकर मोटर व्हीकल एक्ट में 22 वाहन चालको पर कार्यवाही, 11 प्रकरण में 3300 रु समन शुल्क एवं 11 प्रकरण न्यायालय पेश
एसएसपी रामकृष्ण साहू के निर्देशन पर विशेष चेकिंग पाईंट लगाकर मोटर व्हीकल एक्ट में 22 वाहन चालको पर कार्यवाही, 11 प्रकरण में 3300 रु समन शुल्क एवं 11 प्रकरण न्यायालय पेश
विशेष चेकिंग पाईंट नवागढ़ व सरदा में ब्रिथनलाइजर और “सशक्त एप”(एप्लिकेशन) के माध्यम से 85 वाहनों का किया गया चेकिंग
आबकारी एक्ट में 05 एवं माईनर एक्ट में 03 व्यक्ति के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही
प्रमोद गुप्ता/बेमेतरा 30 अगस्त 2025 - वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह के मार्गदर्शन में जिले में अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतू विशेष चेकिंग पाईंट लगाकर शाम 06 बजे से रात्रि 09 बजे तक दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की चेकिंग कर चाकु या हथियार लेकर चलने वालो, नाबालिक वाहन चालक एवं तीन सवारी, तेजगति और शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्यवाही करने के लिए 29 अगस्त 2025 को दो जगहों राजीव गांधी चौक नवागढ एवं ग्राम सरदा बेरला में वाहन चेकिंग पाईंट लगाकर वाहनों की चेकिंग कार्यवाही किया गया।
जिसमें राजीव गांधी चौक नवागढ में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बेमेतरा मनोज र्तिकी एवं ग्राम सरदा बेरला में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बेरला विनय कुमार के नेतृत्व में थाना प्रभारी बेरला निरीक्षक कृष्णकांत सिंह एवं थाना प्रभारी नवागढ उप निरीक्षक अलील चंद एवं अन्य 28 अधिकारी/कर्मचारियों ने जिले के राजीव गांधी चौक नवागढ एवं ग्राम सरदा बेरला में वाहन चेकिंग पाईंट लगाकर वाहनों की चेकिंग कर राजीव गांधी चौक नवागढ थाना नवागढ स्टाफ द्वारा 45 वाहनों की चेकिंग एवं ग्राम सरदा बेरला में थाना बेरला स्टाफ द्वारा 40 वाहनों की चेकिंग की गई।
जिसमें 29 अगस्त 2025 को थाना बेमेतरा 02 चालान में 02 वाहन चालक, थाना दाढी 01 चालान में 01 वाहन चालक, थाना परपोडी 10 चालान में 10 वाहन चालक, यातायात बेमेतरा 09 चालान में 09 वाहन चालक, कुल 22 वाहन चालको के विरूद्ध चालानी कार्यवाही किया गया। जिसमें 11 प्रकरण माननीय न्यायालय पेश किया गया एवं अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालको के विरूद्ध 11 प्रकरण में 3300 रूपये समन शुल्क लिया गया।
चौक-चौराहो में विशेष चेकिंग पाईंट लगाकर आकस्मिक वाहन चेकिंग कर, चाकु या हथियार लेकर चलने वालो, नाबालिक वाहन चालक एवं तीन सवारी, तेजगति और वाहन चालकों की ब्रिथनलाइजर से जांच की गई ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे शराब पीकर गाड़ी नहीं चला रहे हैं। इस दौरान ब्रिथनलाइजर और “सशक्त एप” (एप्लिकेशन) के माध्यम से थाना नवागढ में 45 वाहन, थाना बेरला में 40 वाहन, कुल 85 वाहनो की चेकिंग की गई।
इसी क्रम में 29 अगस्त 2025 को बेमेतरा, नांदघाट एवं चौकी देवकर, संबलपुर में आम जगह पर शराब सेवन करने एवं शराब पिने की सुविधा उपलब्ध कराने का 05 प्रकरण में 05 आरोपीयो दीपक लहरे उम्र 40 वर्ष निवासी पथर्रा थाना व जिला बेमेतरा, जसुक गात्रे उम्र 60 वर्ष निवासी टेमरी, तुषार गोस्वामी उम्र 27 वर्ष निवासी फिरता, दादू ढीमर उम्र 32 वर्ष निवासी देवकर, रवि चौहान उम्र 26 वर्ष निवासी संबलपुर जिला बेमेतरा के विरूद्ध धारा 36 (च) एवं 36 (सी) आबकारी एक्ट के तहत कार्यावाही की गई है।
इसी क्रम में 29 अगस्त 2025 को माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए थाना बेमेतरा में 02 प्रकरण में 02 व्यक्ति, थाना नांदघाट में 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति, के खिलाफ धारा 170, 126, 135 (3) बीएनएसएस के तहत 03 प्रकरण में 03 व्यक्ति के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया।
बेमेतरा पुलिस की अपील - बेमेतरा पुलिस आम नागरिको से अपील करता है कि यातायात नियमों का पालन करे, पीकअप, मालवाहक वाहन में सवारी न बैठाये, संयमित गति से वाहन चलाये, शराब सेवन कर वाहन न चलाये, मोटर सायकल में मोडिफाइड साइलेंसर न लगाये, अपने नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने न देवे, बिना नंबर के वाहन न चलाएं। वाहन चलाते समय सीट बेल्ट एवं हेलमेट अवश्य लगावें। वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोंग न करें। बेमेतरा पुलिस आपकी सहायता के लिये है, वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस का सहयोग करें। नियमों का पालन नहीं करने वालों पर चालानी कार्यवाही की जा रही है।