रजत महोत्सव पर महतारी मेगा हेल्थ कैंप एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, 150 से अधिक हितग्राही हुए लाभान्वित

रजत महोत्सव पर महतारी मेगा हेल्थ कैंप एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, 150 से अधिक हितग्राही हुए लाभान्वित 
प्रमोद गुप्ता/बेमेतरा 30 अगस्त 2025 - महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा रजत महोत्सव के उपलक्ष्य में एक विशेष महतारी मेगा हेल्थ कैंप एवं जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन बेमेतरा के टाउन हॉल में किया गया। कलेक्टर रणबीर शर्मा के मार्गदर्शन एवं सीएमएचओ डॉ अमृत लाल रोहलेडर के पर्यवेक्षण में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं, किशोरियों और बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी समस्याओं का निराकरण करना था। 
कैंप में कुल 150 से अधिक हितग्राहियों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया। शिविर में महिलाओं एवं किशोरियों का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण, हीमोग्लोबिन की जांच, ब्लड शुगर व बीपी की जांच, नेत्र परीक्षण एवं स्त्री रोग संबंधी परामर्श की व्यवस्था की गई थी। साथ ही बच्चों के लिए बाल मेला का भी आयोजन किया गया, जिसमें पोषण, संतुलित आहार और स्वच्छता के महत्व पर जानकारी दी गई।
विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम मौजूद रही। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खण्डसरा और जिला चिकित्सालय बेमेतरा से आई विशेषज्ञ टीम ने सेवाएं प्रदान की। टीम का नेतृत्व खण्डसरा खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. शरद कोहाड़े ने किया। उक्त स्वास्थ्य शिविर में डॉ. संकेत, डॉ. सुश्री शिल्पी गुप्ता, बीईटी ओम प्रकाश भारती, रागिनी टंडन, नीता पांडे, किरण सोनी, रतन कोराटिया, सुनीता साहू, सुनील पात्रे, थानू साहू ने भी शिविर में सक्रिय भूमिका निभाई।

जागरूकता अभियान - महतारी मेगा हेल्थ कैंप के साथ-साथ मिशन वात्सल्य योजना के अंतर्गत चल रहे बालिका सुरक्षा माह (14 अगस्त से 15 सितंबर 2025) के अनुक्रम में जिला बाल संरक्षण इकाई की टीम ने विभिन्न विद्यालयों में छात्राओं को लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम की जानकारी दी।
         बेमेतरा में आयोजित कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया। विशेषज्ञों ने सोशल मीडिया के दुरुपयोग से होने वाले खतरों और उसके दीर्घकालिक परिणामों पर भी विस्तार से चर्चा की। 

Popular posts from this blog

जिला पंचायत बेमेतरा अध्यक्ष पद पर श्रीमती कल्पना योगेश तिवारी के विजयी होने पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सौपा विजय प्रमाण पत्र

सांसद विजय बघेल ने भाजपा प्रत्याशी कल्पना योगेश तिवारी के मुख्य चुनाव कार्यालय का किया भव्य उद्घाटन

जिला पंचायत सदस्य और जनपद अध्यक्ष कि आरक्षण प्रक्रिया संपन्न