एसएसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू के निर्देशन पर आबकारी एक्ट में दो आरोपियों से 105 पौवा शराब जप्त
एसएसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू के निर्देशन पर आबकारी एक्ट में दो आरोपियों से 105 पौवा शराब जप्त
थाना परपोडी पुलिस टीम की कार्यवाही
प्रमोद गुप्ता/बेमेतरा 28 अगस्त 2025 - वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों पर लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला विनय कुमार के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, गांजा, नशीली पदार्थो, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाउंड ओवर, गुंडा बदमाशों, फरार स्थायी वारंटियो, सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों, यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों तथा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही लगातार की जा रही है।
इसी क्रम में 27 अगस्त 2025 को थाना परपोडी स्टाफ को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम सुवरतला साजा का अजय साहू अपने साथी के साथ अपनी मोटर सायकल में अवैध रूप से बिक्री हेतु शराब लेकर नगर पंचायत परपोडी के रास्ते ग्राम सुवरतला की ओर निकलने वाला है की सूचना पर थाना परपोडी पुलिस टीम सूचना के अधार पर तत्काल मौके पर पहुचकर अजय साहू एवं रंजित पराधी को अवैध रूप से शराब रखकर परिवहन करते पकड़ा गया।
आरोपीयों अजय साहू पिता जितेन्द्र साहू उम्र 28 वर्ष निवासी सुवरतला थाना साजा, रंजित पारधी पिता धन्नू पारधी उम्र 19 वर्ष निवासी सुवरतला थाना साजा जिला बेमेतरा के कब्जे से 105 पौवा देशी प्लेन शराब (18,900ml) किमती 8400 रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल कीमती 80000 रूपये, कुल जुमला 88400 रूपये को धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत जप्त कर अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी परपोडी उप निरीक्षक डीएल सोना, प्रधान आरक्षक येमन बघेल, आरक्षक पीयुष सिंह, मुकेश पाल, रमेश चंद्रवंशी सहित थाना साजा के समस्त पुलिस स्टाफ का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।