एसएसपी रामकृष्ण साहू ने गौ सेवकों के साथ की बैठक

एसएसपी रामकृष्ण साहू ने गौ सेवकों के साथ की बैठक 

गौवंश तस्करी रोकने एसएसपी बेमेतरा की महत्वपूर्ण पहल 

गौ माता की सेवा एवं संरक्षण पर जोर, गौ सेवकों के कार्यों की सराहना 
प्रमोद गुप्ता/बेमेतरा 02 जुलाई 2025 - वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में गौ सेवकों के साथ एक विशेष बैठक आयोजित कर गौवंश तस्करी रोकने हेतु महत्वपूर्ण पहल पर विस्तृत चर्चा की। 
  बैठक में एसएसपी ने गौ तस्करी की घटनाओं पर कहा कि गौ माता के संरक्षण के लिए पुलिस और समाज दोनों की जिम्मेदारी बराबर है। उन्होंने गौ सेवकों से आह्वान किया कि गौ तस्करी की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस को अवगत कराएं, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके। 

गौवंश तस्करी पर सख्त रुख - उन्होनें पुलिस का सहयोग करने, पुलिस और समाज के गौसेवकों के सहयोग से इस प्रकार की अवैध गतिविधियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। गौ तस्करो को पकडने के दौरान किसी प्रकार की दुर्घटना या मारपीट जैसी कोई घटना न हो इस पर विशेष ध्यान रखने कहा गया। पुलिस आप सभी के सहयोग के लिए है बेमेतरा पुलिस आपकी अपनी पुलिस है आपको जब भी पुलिस का सहयोग की आवश्यकता हो तत्काल पुलिस का सहयोग ले सकते है। साथ ही एसएसपी बेमेतरा ने गौ सेवको द्वारा की जा रही गौ सेवा और समाज सेवा की सराहना की।
      उन्होंने कहा कि गौ माता भारतीय संस्कृति की आत्मा हैं। उनका संरक्षण केवल धार्मिक कर्तव्य नहीं, बल्कि सामाजिक और पर्यावरणीय दृष्टिकोण से भी अत्यंत आवश्यक है। हर नागरिक का यह दायित्व बनता है कि वह गौ माता की रक्षा में योगदान दे। 
     इस अवसर पर गौ सेवक, समाजसेवी हरीश चौहान, शुभम सोनी, मोहन सिन्हा, धीरज साहू, सोनराज पटेल, ओम प्रकाश कश्यप, अतुल वर्मा, छोटु वर्मा, ध्वज शर्मा, मुखेन्द्र साहू, राहुल निषाद, गुलशन एवं अन्य सदस्य गण उपस्थित रहे। 

Popular posts from this blog

साजा खाद दुकान में कृषि विभाग की कार्यवाही, खाद जप्त

जिला पंचायत बेमेतरा अध्यक्ष पद पर श्रीमती कल्पना योगेश तिवारी के विजयी होने पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सौपा विजय प्रमाण पत्र

सांसद विजय बघेल ने भाजपा प्रत्याशी कल्पना योगेश तिवारी के मुख्य चुनाव कार्यालय का किया भव्य उद्घाटन