साजा खाद दुकान में कृषि विभाग की कार्यवाही, खाद जप्त
साजा खाद दुकान में कृषि विभाग की कार्यवाही, खाद जप्त
लाइसेंस अवधि समाप्ति पश्चात विक्रय पर की गई कार्यवाही
प्रमोद गुप्ता/बेमेतरा/साजा - नगर तथा क्षेत्र में नकली खाद व खाद को अधिक मूल्य में बिक्री की शिकायत आने कृषि विभाग एक्शन में आया, जिस पर नगर सहित अंचल की खाद दुकानो के जांच को लेकर कृषि विभाग दुकानों में पहुंच रहें। साथ ही लाइसेंस संबंधी भी जांच विभाग के अधिकारियों दुकानों में किया जा रहा हैं। जांच की इस कड़ी में 19/6/25 को कृषि सेवा केंद्र साजा में उर्वरक निरीक्षक सह वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी दिनेश धुर्वे द्वारा निरीक्षण किया गया। संबंधित केंद्र में लाइसेंस की अवधि खत्म होने बावजूद खाद का विक्रय किया जा रहा था, जिसके संबंध में भंडारित खाद 20 20 0 13 और यूरिया की कुल मात्रा 0.950 टन को उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के प्रावधानों के तहत जप्ती की कारवाही की गई है। उक्त कार्यवाही में ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी विनय शर्मा उपस्थित रहे। वहीं कृषि विभाग के अधिकारी दिनेश धुर्वे ने बताया कि यह जांच सभी दुकानों में किया जाएगा। साथ ही क्षेत्र में नकली खाद पर भी लगातार नजर रखी जाएगी। किसानों को खाद उचित मूल्यों पर मिले इसका हमेशा ध्यान रखा जाएगा। किसानों से भी आग्रह है कि वे खाद संबंधी समस्या पर तत्काल विभाग में सूचना दे।