Posts

साजा नगरी में गुरु भगवंतों का भव्य चातुर्मास

Image
साजा नगरी में गुरु भगवंतों का भव्य चातुर्मास  उत्सवपूर्वक 7 जुलाई सोमवार को भव्य नगर प्रवेश   प्रमोद गुप्ता/बेमेतरा/साजा - श्री आदिनाथ प्रभु की असीम कृपा से जैन श्री संघ साजा के तत्वाधान में वर्ष 2025 का शासनोत्कर्ष वर्षावास (चातुर्मास उत्सव) 7 जुलाई सोमवार को प्रवेशोत्सव के साथ प्रारम्भ होगा। उल्लेखनीय है साजा नगरी की पुण्यधरा पर सकल श्री संघ की भावना एवं विनंती को स्वीकार कर आध्यात्म सम्राट, दीक्षा धर्म के महानायक, शासनसिंह प. पू. आचार्य भगवंत श्रीमद विजय योगतिलक सूरीश्वर जी म.सा. ने अपने विद्वान शिष्य प. पू. मुनि श्री श्वेततिलक विजय जी म. सा. आदि 7 मुनि भगवंत एवं प. पू. साध्वी श्री चैत्यदर्शिता श्री जी म. सा. आदि 8 साध्वी जी भगवंत को चातुर्मास हेतु स्वीकृति प्रदान किए है। साजा नगर में प्रथम बार 15 साधु-साध्वी जी भगवतों का चातुर्मास हो रहा है, इससे सकल संघ में हर्षोल्लास का वातावरण है। प्रवेश उत्सव पर देशभर से अनेक गुरुभक्तों का आगमन भी हो रहा है। छत्तीसगढ़ के विभिन्न श्रीसंघों एवं गुरुभक्तों की समृद्ध उपस्थिति में गुरु भगवंतों का सामैय्या प्रवेशोत्सव 7 जुलाई स...

भाजयुमो छत्तीसगढ़ प्रभारी आलोक से भाजयुमो नेता नितेश सोनी ने की मुलाकात

Image
भाजयुमो छत्तीसगढ़ प्रभारी आलोक से भाजयुमो नेता नितेश सोनी ने की मुलाकात  छत्तीसगढ़ प्रभारी पहुचे रायपुर मॉक पालियामेंट कार्यक्रम को किये सम्बोधित   प्रमोद गुप्ता/बेमेतरा - आपातकाल के काले अध्याय के 50 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा रायपुर में आयोजित "मॉक पार्लियामेंट" कार्यक्रम को सम्बोधित करने व सम्पन्न बनाने 2 दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुचे भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी आलोक डंगस से बेमेतरा जिला सोशल मीडिया प्रभारी नितेश सोनी ने मुलाकात करते हुए छत्तीसगढ़ प्रवास पर आने पर अभिन्दन किया। साथ ही पार्टी व संगठन की गतिविधियों पर चर्चा किया गया। इस दौरान प्रदेश सह प्रभारी वैभव बैस भी उपस्थित रहे। 

एसएसपी रामकृष्ण साहू के निर्देशन पर बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों पर लगातार प्रभावी कार्यवाही जारी

Image
एसएसपी रामकृष्ण साहू के निर्देशन पर बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों पर लगातार प्रभावी कार्यवाही जारी  22 वाहन चालको से 7200 रूपये समन शुल्क  माईनर एक्ट में 08 पर प्रतिबंधात्मक व 01 के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही   प्रमोद गुप्ता/बेमेतरा 02 जुलाई 2025 - वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला विनय कुमार, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू, डीएसपी श्रीमती संतोषी ग्रेस के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, गांजा, नशीली पदार्थो, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाउंड ओवर, गुंडा बदमाशों, फरार स्थायी वारंटियो, सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों, यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों तथा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही लगातार की जा रही है।        जिसके तहत 01 जुलाई 2025 को चौकी देवरबीजा 09 चालान में 09 व्यक्ति, यातायात बेमेतरा 13 चालान में 13 व्यक्ति, कुल 22 वाहन चालको के विरूद्ध चाल...

एसएसपी रामकृष्ण साहू ने गौ सेवकों के साथ की बैठक

Image
एसएसपी रामकृष्ण साहू ने गौ सेवकों के साथ की बैठक  गौवंश तस्करी रोकने एसएसपी बेमेतरा की महत्वपूर्ण पहल  गौ माता की सेवा एवं संरक्षण पर जोर, गौ सेवकों के कार्यों की सराहना   प्रमोद गुप्ता/बेमेतरा 02 जुलाई 2025 - वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में गौ सेवकों के साथ एक विशेष बैठक आयोजित कर गौवंश तस्करी रोकने हेतु महत्वपूर्ण पहल पर विस्तृत चर्चा की।    बैठक में एसएसपी ने गौ तस्करी की घटनाओं पर कहा कि गौ माता के संरक्षण के लिए पुलिस और समाज दोनों की जिम्मेदारी बराबर है। उन्होंने गौ सेवकों से आह्वान किया कि गौ तस्करी की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस को अवगत कराएं, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके।  गौवंश तस्करी पर सख्त रुख - उन्होनें पुलिस का सहयोग करने, पुलिस और समाज के गौसेवकों के सहयोग से इस प्रकार की अवैध गतिविधियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। गौ तस्करो को पकडने के दौरान किसी प्रकार की दुर्घटना या मारपीट जैसी कोई घटना न हो इस पर विशेष ध्यान रखने कहा गया। पुलिस आप सभी के सहयोग के लिए है बेमेतरा पुलिस आ...

3 माह का चावल वितरण अब 31 जुलाई तक

Image
3 माह का चावल वितरण अब 31 जुलाई तक   चावल वितरण की समयावधि बढ़ी, प्रचार-प्रसार के निर्देश प्रमोद गुप्ता/बेमेतरा 2 जुलाई 2025 - सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम एवं छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम के राशन कार्डधारी परिवारों को माह जून से अगस्त 2025 तक के लिए निर्धारित चावल वितरण की अंतिम तिथि अब 31 जुलाई 2025 तक बढ़ा दी गई है। पूर्व में यह समयावधि 30 जून 2025 निर्धारित थी।           खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय रायपुर द्वारा राज्य के सभी कलेक्टरों को इस संबंध में पत्र जारी किया गया है। पत्र में भारत सरकार द्वारा तय समयावधि का उल्लेख करते हुए अनुरोध किया है कि प्रत्येक उचित मूल्य की दुकान में प्रदर्शित किया जाए। साथ ही स्थानीय प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से इस निर्णय की व्यापक जानकारी राशनकार्डधारियों तक पहुंचाई जाए। 

कलेक्टर रणबीर शर्मा का नवागढ़ क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में निरीक्षण

Image
कलेक्टर रणबीर शर्मा का नवागढ़ क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में निरीक्षण   शालाओं के युक्तियुक्तरण, आंगनबाड़ी केंद्र और वृक्षारोपण स्थलों का लिया जायजा   प्रमोद गुप्ता/बेमेतरा 02 जुलाई 2025 - कलेक्टर रणबीर शर्मा ने आज नवागढ़ विकासखंड के विभिन्न ग्रामों का दौरा कर शासकीय योजनाओं की जमीनी हकीकत का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्राम नारायणपुर के प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल, ग्राम पुटपुरा तथा सम्बलपुर के हाई स्कूल और ग्राम गोढ़ीकला शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालत निरीक्षण किया।  कलेक्टर श्री शर्मा ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत जिले में किए गए शालाओं शिक्षकों के युक्तियुक्तरण की सराहना करते हुए कहा कि अब विषय-विशेषज्ञ शिक्षकों की उपलब्धता से विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल रही है। उन्होंने शिक्षकों से पढ़ाई की स्थिति की जानकारी ली और विद्यार्थियों से संवाद कर उनकी शैक्षणिक प्रगति का जायजा लिया।     कलेक्टर ने कक्षा-कक्षों, शौचालय, पेयजल, मध्याह्न भोजन आदि व्यवस्थाओं की भी विस्तार से जांच की और आवश्यक...

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत स्कूल चलो अभियान के तहत विभिन्न स्कूलों में एलईडी डिस्प्ले के माध्यम से जागरूकता अभियान

Image
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत स्कूल चलो अभियान के तहत विभिन्न स्कूलों में एलईडी डिस्प्ले के माध्यम से जागरूकता अभियान   प्रमोद गुप्ता/बेमेतरा 02 जुलाई 2025 - 19 जून 2025 से 16 जुलाई 2025 तक जिला बेमेतरा के विभिन्न स्कूलों में महिला सशक्तिकरण केन्द्र (हब) महिला एवं बाल विकास विभाग बेमेतरा (छ.ग.) के द्वारा भारत सरकार की कार्य योजना अंतर्गत 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' के तहत योजना अंतर्गत जिला कलेक्टर रणबीर शर्मा, चन्द्रबेश सिंह सिसोदिया जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास बेमेतरा के निर्देशानुसार एवं महिला एवं बाल विकास अधिकारी सीपी शर्मा के मार्गदर्शन में "स्कूल चलो अभियान" के तहत विभिन्न स्कूलों में एलईडी डिस्प्ले में विडियों के माध्यय से बच्चों को स्कूल चलो अभियान, पॉक्सो एक्ट एवं गुड टच बैड टच, चाइल्ड हेल्पलाईन 1098, सखी वन स्टॉफ 181, बाल विवाह रोकथाम, साइबर काइम के बारे में वीडियों के माध्यम से जानकारी दी जा रही है। वीडियों दिखा कर बच्चों से प्रश्न किया जाता है, उत्तर दिये जाने वाले बच्चे को पेन/कलर पेंसिल गिफ्ट के रूप में दिये जा रहे है तथा अन्य ...