मोहभट्टा के खदानो में ब्लास्टिंग के साथ अधिक स्टॉक की शिकायत, कार्यवाही की मांग
मोहभट्टा के खदानो में ब्लास्टिंग के साथ अधिक स्टॉक की शिकायत, कार्यवाही की मांग
मामला जिलें के विकासखंड बेरला के ग्राम मोहभट्टा का
जन प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने की शिकायत, साथ ही जांच सबके सामने करने की रखी मांग
शिकायत पर अधिकारी ने जांच की बात कहीं, मगर अब तक पहुंचे ही नहीं, इंतजार में बैठे ग्रामीणजन
प्रमोद गुप्ता/बेमेतरा - जिलें के विकासखंड बेरला के ग्राम मोहभट्टा की डोलोमाइट खदान में खुदाई के लिए ब्लास्टिंग की जा रही है। इस ब्लास्टिंग से गांव दहल रहा है। इससे ग्रामीण डरे हुए हैं। इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर के पास गुहार लगाई थी। यहां की सरपंच केवरा बाई ने कलेक्टर व सुशासन तिहार में भी आवेदन सौंपा था।
जिस पर कलेक्टर व जिला खनिज अधिकारी ने ग्रामीणों को जांच का आश्वासन दिया है। लेकिन आज तक इस गांव में जांच टीम नहीं पहुंची। सरपंच केवरा बाई ने कहा कि नियम विपरीत खदान में ब्लास्टिंग के साथ ही जरूरत से ज्यादा डोलोमाइट का स्टॉक रखा गया है। खनिज विभाग इसे तत्काल बंद करें। खदान बंद करने आगामी दिनों में ग्राम पंचायत में बैठक कर प्रस्ताव पारित कर शासन को भेजा जाएगा। दूसरी ओर अब ग्रामीण जिला प्रशासन के आश्वासन पर सवाल खड़े कर रहे कि आखिर लिखित शिकायत बाद कार्रवाई नहीं हो रहीं है। ग्रामीण बुधवार को दिनभर जिला प्रशासन की जांच टीम का इंतजार करती रहीं। वहीं ग्रामीण नरसिंह साहू ने बताया कि जांच के नाम पर केवल विभाग के अधिकारी खानापूर्ति कर लौट जाते हैं, जबकि हकीकत ग्रामीणों से नहीं पूछते।
ग्रामीणों के समक्ष हो जांच - सरपंच केवरा बाई ने कहा कि जब भी मौके में खदान की जांच कार्रवाई की जाए जो ग्राम पंचायत को अनिवार्य तौर पर जानकारी दी जाए। जांच के दौरान पंचायत पदाधिकारी व ग्रामीण भी मौजूद रहे, ताकि जांच में पूरी तरह से पारदर्शिता रहे। गुपचुप तरीके से जांच के नाम पर खदान मालिक के ऑफिस में बैठकर निरीक्षण व अवलोकन नहीं होना चाहिए। खदान में बड़ी ब्लास्टिंग से ग्रामीण भयभीत है। ग्रामीण नरसिंह साहू ने बताया कि पिछले कई वर्ष से बड़ी बड़ी ब्लास्टिंग की जा रही है। इससे आसपास के ग्रामीण भी परेशान हैं।