संदीप यदु बने अभाविप बेमेतरा के जिला संयोजक
संदीप यदु बने अभाविप बेमेतरा के जिला संयोजक
प्रमोद गुप्ता/बेमेतरा - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, जिसका छत्तीसगढ़ प्रान्त अभ्यास वर्ग अंबिकापुर में संपन्न हुआ। जहाँ पुरे प्रदेश के कार्यकर्त्ता आये थे, संगठन विस्तार हुआ। जिसमे साजा नगर इकाई के नगर मंत्री संदीप यदु के कार्य को देखते हुए परिषद ने उन्हे जिला संयोजक बनाया। अभाविप साजा इकाई छात्र हित के लिए सदैव तत्पर रहा, जिसे इकाई के कार्यकर्त्ता को नई जिम्मेदारी मिलने से पुरे जिला संगठन को बहुत हर्ष हुआ।