केहका समिति का घेराव कर किसानों एवं कांग्रेसियों ने खाद, बीज एवं बिजली कटौती को लेकर किया प्रदर्शन
केहका समिति का घेराव कर किसानों एवं कांग्रेसियों ने खाद, बीज एवं बिजली कटौती को लेकर किया प्रदर्शन
प्रमोद गुप्ता/बेमेतरा/साजा - प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान में रविन्द्र चौबे पूर्व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन की निर्देशानुसार में संतोष वर्मा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी साजा के मार्गदर्शन में युवा कांग्रेस साजा विधानसभा अध्यक्ष अंजोर यदु के नेतृत्व में पूरे साजा क्षेत्र में किसानों को हो रही समस्याएं जिसमें सेवा सहकारी समिति में डीएपी खाद की अनुपलब्धता, खाद की सीमित मात्रा में आबंटन, अघोषित बिजली कटौती एवं अन्य परेशानियों को लेकर सेवा सहकारी समिति केहका कार्यालय का घेराव कर कलेक्टर के नाम समिति प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें सभी कांग्रेस जनों एवं किसानो ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर किसानों के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया और वहीं
युवा कांग्रेस साजा के विधानसभा अध्यक्ष अंजोर यदु ने कहा है कि पूरे प्रदेश में किसानों को खाद बीज के लिए भटकना पड़ रहा है, मनमानी तरीके से अघोषित बिजली कटौती किया जा रहा है, जोकि अनुचित है। इस सभी मांग को लेकर हम कलेक्टर बेमेतरा के नाम ज्ञापन सौंप कर निवेदन किया है कि जल्द से जल्द खाद की आपूर्ति की जाए, अन्यथा हम उग्र आंदोलन के लिए बाध्य हैं। उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत बीजागोंड सरपंच ईश्वर वर्मा, ग्राम पंचायत बीरनपुर के पूर्व सरपंच हेमराम वर्मा, जेठूराम साहू, जनपद पंचायत साजा सदस्य नंदकुमार साहू, सरपंच प्रतिनिधि धर्मेंद्र साहू, खेलन नेताम, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि नारद सिन्हा, गौतम पठारी, वरिष्ठ किसानों में हिमाचल वर्मा, बेदराम साहू, लखन वर्मा, तेजराम वर्मा, तख्त वर्मा, संतराम वर्मा, अर्जुन ठाकुर, गोपाल रजक, लखन रजक, राजेश वर्मा, लुकेश वर्मा, बलदाऊ वर्मा, पुनीत वर्मा, भागवत नेताम, श्रीकांत रजक, मोती वर्मा, बहादुर साहू, टीकाराम सेन, प्रकाश वर्मा, अशोक वर्मा, देवव्रत वर्मा, भूपेंद्र सिन्हा, भूपेंद्र सिंहा, तेजराम सिंहा, दीनू वर्मा, ईश्वरी साहू, देवनाथ वर्मा, रमेश सिन्हा, नंदकुमार सिंहा, कमलेश ठाकुर, धनंजय वर्मा, परस ठाकुर, केशव सेन, विनोद लहरें एवं केहका, चोरभठी, बीरनपुर, कोरवाय, पिपरिया एवं बीजागोंड के किसान साथी एवं कांग्रेस जन इस प्रदर्शन में शामिल हुए।